औली में हुई भारी बर्फबारी,


उत्तराखंड के पर्यटन स्थल औली में भारी बर्फबारी की खबर सुनते ही पर्यटकों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई है। लोग भारी बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं। साथ ही एक-दूसरे पर बर्फ फेंककर खूब उत्साहित हो रहे हैं।


औली में कल देर रात से लगातार बर्फबारी जारी है। बर्फबारी की खबर पाकर पर्यटक औली में पहुंचे और खूब मजे किए। यहां पहुंचने वालों में बच्चे, बूढ़े और कपल शामिल है। 


कल रात से अभी तक औली में डेढ़ से दो फीट तक बर्फ जम गई है। इसको देखते हुए यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।


लगातार बर्फबारी होने से औली से दो किमी पहले ही सड़क मार्ग बंद हो गया है, जिससे पर्यटकों को परेशानी हो रही है लेकिन इससे उनके उत्साह में कमी नहीं है। 


बर्फ से ढकी वादियां देखकर पर्यटक बेहद खुश दिखाई दिए। यहां चारों ओर वादियां बर्फ के आगोश में हैं। बता दें कि इस मौसम में यहां खूब बर्फबारी होती है और बड़े ही उत्साह के साथ यहां पर्यटक आते हैं।