योगनगरी रेलवे स्टेशन शुरू होने का काउंट डाउन शुरू

बाईपास मार्ग रेलवे विकास निगम कार्यालय के बाहर लगाई गई काउंट डाउन वॉच लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है। अन्य घड़ियों से हटके यह वर्तमान समय नहीं, बल्कि योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन शुरू होने में शेष बचे वक्त को दिखा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वपनिल परियोजना ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के प्रथम स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश को शुरू करने के लिए रेलवे विकास निगम काफी उत्साहित नजर आ रहा है। इसके लिए आरबीएनएल का समस्त स्टाफ और कर्मी जोर शोर से जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में वीरभद्र रेलवे स्टेशन से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन बिछाने का कार्य गतिमान है। इसके तहत इस कार्य को आगामी तीन फरवरी तक पूरा किया जाना है और चार फरवरी को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में पहली ट्रेन पहुंचाई जानी है। आरबीएनएल के परियोजना प्रबंधक ओपी मालगुड़ी ने बताया योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को शुरू होने में कितने दिन, घंटे, मिनट और सेकेंड बचे हैं, काउंट डाउन वॉच में यह दिख रहा है। बताया कि चार फरवरी को हर हाल में योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का शुभारंभ किया जाना है।